Yamaha FZ X : यामाहा कंपनी भारतीय मार्केट में टू व्हीलर बनाने के लिए जानी जाती है. इसकी इस कंपनी की एक बहुत ही मशहूर बाइक Yamaha FZ X है. यह एक बोहोत ही शानदार बाइक है. जो भारतीय मार्किट मैं अपने स्पोर्टी लुक मैं आती है. जो आपको बहुत ही रीजनेबल प्राइस में मार्केट में मिल जाती है. परंतु अगर आपका बजट इस बाइक को खरीदने का नहीं है. तो आज के इस आर्टिकल में आप जानने जा रहे हैं. कैसे आप इस शानदार बाइक को बहुत ही कम कीमतों में अपना बना सकते हैं. यह बाइक काफी सारे शानदार फीचर्स और लगभग 149 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध होती है.
Yamaha FZ X On Road Price
अगर हम इस शानदार बाइक के प्राइस की बात करे तो यह गाड़ी भारतीय मार्केट मैं अपने अलग अलग कलर और दो वेरिएंट्स के साथ आती है. इस बाइक को 1.34 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में पेश किया गया है. यह प्राइस इसके एक्स शोरूम के है. जो की बरेली शहर के है. शहर तथा डीलरशिप के आधार पर प्राइस मैं अंतर हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए बरेली शहर के अपने नज़दीकी डीलरशिप से संपर्क करे।
Yamaha FZ X Engine
अगर हम इस शानदार बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें 149 सीसी का पावरफुल इंजन लगा हुआ मिलता है। यह लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित होता है. इस इंजन की क्षमता 12 बीएचपी का पावर और 13 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की होती है. यह गाड़ी अपने इस इंजन के दम पर हमें शानदार परफॉर्मेंस देती है.
Yamaha FZ X Features list
अगर हम इस शानदार बाइक के प्राइस की बात करे तो इसमें एलइडी हेडलैंप, रियर टेल लैंप के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल चैनल ABS, टू पिस्टन कैपिलर्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर डिस्क ब्रेक, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स, ट्यूबलेस टायर्स, 11 लीटर का फ्यूल टैंक और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर देखने को मिलते है. अगर हम इसके माइलेज की बात करे तो कंपनी के अनुसार यह बाइक मात्र 1 लीटर पेट्रोल मैं ही 40 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
Feature | Description |
Instrument Console | Digital |
Bluetooth Connectivity | Yes |
Call/SMS Alerts | Yes |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Digital |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Additional Features | ECO indicator, Side Stand Engine Cut-Off Switch, Power Socket, Negative LCD with Smart Phone Connectivity, Phone Battery Level Status |
Seat Type | Split |
Body Graphics | Yes |
Clock | Digital |
Passenger Footrest | Yes |
Mobile Application | Yes |
Yamaha FZ X Street Braking and Suspension
अगर हम इस शानदार बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें हमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट व्हील में 282 mm Disc ब्रेक और रियर व्हील में 220 mm Disc ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इसका ब्रेकिंग सिस्टम single channel ABS तकनीक पर काम करता है. यह काफी आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के साथ मार्केट में आता है.इसमें आगे की तरफ हमें Telescopic Fork, 41mm Inner suspension देखने को मिलते हैं. तथा पीछे की तरफ 7-Step Adjustable Monocross suspension देखने को मिलता है.
Yamaha FZ X Rivals
Yamaha FZ X का बैसे तो भारतीय मार्किट मैं कोई मुकाबला नहीं बनता है। यह गाड़ी अपने जबरदस्त इंजन परफॉर्मेंस ,प्राइस के दम पर अलग ही पहचान रखती है. परन्तु इस सेगमेंट के इसकी कुछ प्रमुख रिवल्स की बात की जाये तो उनमे KTM Duke 200 और Bajaj Pulsar आदि गाड़िया आती है।
इस पोस्ट को भी पढ़े : Yamaha Fascino 125 ने मार्केट में मचाया तहलका, मात्र 2,673 हजार रुपए की किस्त पर ले जाएं घर, जानिए डिटेल
इस पोस्ट को भी पढ़े :Yamaha MT-09 लांच होने को तैयार अपने जबरदस्त इंजन और बवाल लुक के साथ, सभी सुपर बाइक का पत्ता साफ करेगी, यह बवाल बाइक