Evolet Pony price : Evolet Pony भारतीय मार्किट मैं एक काफी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूट हैं। आज हम आपको Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको बताएंगे. यह कंपनी ने यूनिक लुक में डिज़ाइन किया है। इसमें हमें काफी पॉवरफुल बैटरी पैक देखने को है।इस स्कूटर में इस स्कूटर में हमें बहुत ही पावरफुल बैटरी पैक देने को मिलता है जो हमें बहुत ही लंबी ड्राइव रेंज प्रोवाइड करवाता है.इसी के साथ इस स्कूटर में हमारी राइड़िग को बेहतर बनाने के लिए कभी तरह के एडवांस फीचर दिए गए हैं.
अगर आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है। तो आज के हमारे इस आर्टिकल में आप जानने जा रहे हैं इस शानदार स्कूटर से संबंधित कुछ जानकारी।
Evolet Pony On Road Price
अगर हम इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट मैं अपने अलग अलग कलर और वेरिएंट्स के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 62,861 रुपये लाख रुपये है। यह प्राइस इसके एक्स शोरूम के है। जो की बरेली शहर के है। शहर तथा डीलरशिप के आधार पर प्राइस मैं अंतर हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए बरेली शहर के अपने नज़दीकी डीलरशिप से संपर्क करे।
Evolet Pony Battery Peck and Range
इस स्कूटर के बैटरी की बात करें तो इस स्कूटर में हमें पावर देने के लिए लिथियम आयन बैट्री पैक देखने को मिलता है. इसी के साथ इस स्कूटर मैं 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. जो ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस स्कूटर की चार्जिंग की बात करें तो इस स्कूटर को आप मात्र 3 से 4 घंटे चार्ज में पूरा चार्ज कर सकते हैं.इस गाड़ी मैं हमें 3 साल की वारंटी और 1 साल 6 महीने की व्हीकल वारंटी भी देखने को मिलती है।
इसको एक बार चार्ज होने पर 80 से 100 किलोमीटर की रेंज तक आराम से ड्राइव किया जा सकता है. अगर हम इसकी टॉप स्पीड की बात करें यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप की स्पीड के साथ आता है| कंपनी के अनुसार अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ड्राइव करते हैं तो आपका खर्च 10 पैसा प्रति किलोमीटर आएगा।
Evolet Pony Features list
इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के अगर हम फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें डिजिटल ओडोमीटर, मोबाइल एप्लिकेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ई-एबीएस, पास स्विच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप ,लो बैटरी इंडिकेटर जैसे कई एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं जिनकी वजह से स्कूटर को ड्राइव करना बेहद ही आसान हो जाता है|
Feature | Specification |
Riding Range | 90 km |
Top Speed | 25 km/h |
Kerb Weight | 76 kg |
Battery Charging Time | 3-4 hrs |
Rated Power | 250 W |
Seat Height | 800 mm |
Evolet Pony Street Braking and Suspension
अगर हम इस शानदार scooter के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें हमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट व्हील में Disc ब्रेक और रियर व्हील में 130 mm Drum ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।इसका ब्रेकिंग सिस्टम E-ABS तकनीक पर काम करता है.यह काफी आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के साथ मार्केट में आता है.इसमें आगे की तरफ हमें Hydraulic Telescopic Suspension देखने को मिलते हैं तथा पीछे की तरफ Double Shocker with Dual Tube Technology Suspension देखने को मिलता है.
Evolet Pony Rivals
Evolet Pony का बैसे तो भारतीय मार्किट मैं कोई मुकाबला नहीं बनता है.परन्तु इस सेगमेंट के इसकी कुछ प्रमुख रिवल्स की बात की जाये तो उनमे Tunwal sport 63 mini, Zelio Gracy, Evoon E Scooter आदि स्कूटर आती है।
इस पोस्ट को भी पढ़े : TVS iQube ने मार्केट में मचाया शोर, अपने शानदार म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर के साथ, इतना जबरदस्त रेंज और बस इतनी सी कीमत पर ले जाए घर
इस पोस्ट को भी पढ़े : Bajaj Platina 100 के धांसू माइलेज ने मचाया मार्केट में कोहराम, इतनी कम कीमत में इतना धांसू माइलेज,जानिए डिटेल