Polytron-Fox-S-2

Polytron Fox-S इस नयी स्कूटी ने मचाया बहार के देशो में भूचाल, देख हो जाओगे बावरे, 70 किलोमटेर का रेंज

ऑटोमोबाइल

Polytron Fox-S electric scooter : मार्केट में पॉलिस्ट्रॉन की एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बेहद चर्चा में आ रही है. इस स्कूटी का नाम Polytron Fox-S है. यह स्कूटर एक वेरिएंट और उसके साथ ही चार रंगों के साथ बाहरी देशों में पेश की गई है. यह इंडोनेशिया मार्केट में इसका लाल कलर मिलने वाला है. कंपनी ने यह बताया है. कि इसमें पॉलीट्रॉन की यह स्कूटी बेहद जल्द भारत में भी दिखने वाली हैंआगे इस स्कूटी की और जानकरी दी गयी हैं

Polytron Fox-S

Polytron Fox-S launch in India

अगर इस स्कूटी के लांच की बात करे तो यह स्कूटी अभी बहार देश में पेश की गयी हैं.और इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं आई है. लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक यह स्कूटी भारत में 2025 से 2026 के बिच में लांच होने की उम्मीद हैं

Polytron Fox-S price

इस शानदार स्कूटी के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए के बीच में बाहर के देश में है. और यह है पॉलिस्ट्रॉन की एक बहुत शानदार और प्रदर्शन देने वाली लाजवाब इलेक्ट्रिक स्कूटी है जिसेवहां के लोग इसके शानदार लुक और कलर की वजह से बहुत पसंद कर रहे हैं

Polytron Fox-S feature list 

पॉलीट्रॉन की इस स्कूटी के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद सी फीचर दिए जाते हैं. जैसे की स्मार्ट की, एलसीडी डिस्पले, रिवर्स बटन, फुल एलइडी लैंप , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इस डिजिटल स्पीडोमीटर,ओडोमीटर ,ट्रिप मीटर ,टेकोमीटर ,कॉल अलर्ट सिस्टम, मैसेज नोटिफिकेशन,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,और यह सब चीज देखने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी इस स्कूटी के साथ आता है. और हर टाइम चलने के लिए एक बेहतरीन सा परफॉर्मेंस जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जाते हैं.

Polytron Fox-S
Feature Description
Smart Key Allows keyless entry and ignition activation
LCD Display Provides clear display of information
Reverse Button Facilitates easy reverse movement
Full LED Lamp Ensures bright and efficient lighting
USB Charging Port Convenient charging for electronic devices
Digital Speedometer Displays current speed digitally
Odometer Tracks total distance traveled
Trip Meter Records distance for individual trips
Tachometer Displays engine RPM
Call Alert System Notifies incoming calls while riding
Message Notification Alerts for incoming messages
Bluetooth Connectivity Allows connection with smartphones for various features
Mobile Application Companion app for accessing additional features
High Performance Provides excellent performance for every ride
Highlight

Polytron Fox-S Battery and range 

पॉलिस्टोन की इस स्कूटी की बैटरी की बात करें तो इसमें 3000 वाट की LifePO4 कंपनी की 1.94 Kwh की बैटरी दी जाती है, जो की चार्ज होने में 4:30 से 5 घंटे का समय लगाती है. और एक बार पूरा चार्ज हो कर 70 किलोमीटर तक का रेंज आराम से निकाल कर के दे देती है. इसी बैटरी के साथ इस स्कूटी की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर की बताई गई है. फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 72VDC 5A चार्जर पाइंट भी मिलता है

Polytron Fox-S Suspension and brake 

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें दोनों तरफ यूपीएसआइड डाउन फोर्क सस्पेंशन दिए जाते हैं. और ब्रेकिंग की बात करें तो तो इसमें दोनों पहियों पर MP3 के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.

Highlight

Polytron Fox-S Rivals

इस इलेक्ट्रिक स्कूटी का मुकाबला भारतीय बाजार में लांच होने के बाद  Buydeem, FRICON, OLA S1 Pro Gen 2, Ather 450X Gen 3, जैसे बेहद्द सी बाइक से होता हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *