no.1 Royal Enfield Hunter 350 बाइक को देखते ही हो जाएगा प्यार, कितनी ब्यूटीफुल लगती है यह,जानिए पूरी जानकारी

ऑटोमोबाइल

Royal Enfield Hunter 350 : भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की कंपनी बहुत समय से अपना राज्य बनती आई है.और यह सब बाइक अपने धाकड़ लुक के लिए भारतीय बाजार में बहुत फेमस है और यह बाइक 350 सीसी के सेगमेंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है और इस बाइक में 7 से 8 कलर ऑप्शन इसमें दिए जाते हैं. आगे रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की और जानकारी दी गई है |

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 On road price

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 3 वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है और इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 1,73,111 लाख रुपए है. और उसके साथी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का कुल वजन 181 किलो का है.

Royal Enfield Hunter 350 Feature list

Royal पर 100 350 के सुविधा में देखे तो इसमें बहुत से फंक्शन दिए जाते हैं जैसे एक एनालॉग मी स्पीडो मीटर,ओडो मीटरट्रिप मीटर, टेको मीटर, हेड लाइट, टेल लाइट, समय देखने के लिए घड़ी , सर्विस इंडिकेटर, एडिशनल फीचर में ट्रिपल और बेहद सी सुविधा इस बाइक में दी जाती है.

Royal Enfield Hunter 350
Feature Specification
USB Charging Port Yes
Speedometer Analogue
Tachometer Digital
Instrument Console Analogue and Digital
Tripmeter Digital
Navigation Yes
Clock Yes
Odometer Digital
Additional Features of Variant Tripper
Body Graphics Yes
Seat Type Single
Engine Kill Switch Yes
Passenger Footrest Yes
Fuel Gauge Digital
Service Due Indicator Yes
Display Yes
Highlight

Royal Enfield Hunter 350 Engine

रॉयल एनफील्ड हंटर350जैसी धाकड़ बाइक को ताकत देने के लिए इसमें 349.34 सीसी का फोर स्ट्रोक का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है और यह इंजन 20.4 PS पर @ 6100 rpm की मैक्स पावरप्रोड्यूस करता है और उसके साथ ही 27 Nm के साथ @ 4000 rpm की मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करता है.और इस राइडिंग बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं.

Royal Enfield Hunter 350 Suspension and brake

Royal Enfield Hunter 350 के सस्पेंशन और ब्रेक को नियंत्रित करने के लिए सामने की ओर 41 mm टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है. और पीछे की तरफ ट्विन तुब एमुलेशन ऑब्सर्बर 6 अडजस्टेबले सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया हैऔर बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आगे के पहिए पर 300 mm के डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर 270 mm के डिस्क ब्रेक के साथ नियंत्रित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *