Honda SP 125: अगर है 10 हजार तो ले जाइए यह ताबड़तोड़ बाइक, इतनी खतरनाक फीचर देखते ही हैरान रह जाओगे

ऑटोमोबाइल

Honda SP 125: अगर है 10 हजार तो ले जाइए यह ताबड़तोड़ बाइक, इतनी खतरनाक फीचर देखते ही हैरान रह जाओगे

Honda SP 125 EMI Plan: होंडा एसपी 125 एक बहुत शानदार बाइक है यह बाइक अपने शानदार माइलेज प्रदर्शन की वजह से चर्चा में आती रहती है. बाइक 125 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बहुत लाजवाब बाइक है जिसे भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद भी किया जाता है. और यह बाइक भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. और इस समय कंपनी द्वारा इसके नए एमी प्लान जारी कर दिए गए हैं. आगे हौंडा शाइन 125 की और जानकरी दी गयी है |

Honda SP 125

Honda SP 125 On Road Price

अगर इस बाइक के कीमत की बात करें तो यह एक कम बजट में आने वाली लाजवाब बाइक है इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 1,00,521रुपए है. और इसमें डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,04,887 रुपए हैइस बाइक के सपोर्ट एडिशन वेरिएंट की कीमत 1,05,487 रुपए ऑन रोड दिल्ली कीमत है.और उसके साथ ही इस बाइक का कुल वजन 116 किलो है |

Honda SP 125 EMI plan

अगर इस बाइक को आप खरीदना चाहते हैं तो इसे नगद खरीदने के लिए इसकी कीमत 1,05,487 रुपया ऑन रोड दिल्ली कीमत हैऔर अगर इस बाइक को आप कम EMI प्लेन के साथ खरीदना चाहते हैं तो इसमें 10000 रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले 36 महीना के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 2,868 रुपए प्रति महिना की क़िस्त बनवा सकते हैं|

Honda SP 125 Feature list

Honda SP 125

Honda SP 125 के फीचर की बात करें तो इस बाइक में बेहद शानदार फीचर जैन दिए जाते हैं जैसे एक एनालॉग स्पीडोमीटर,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, साइलेंट स्टार्ट with ACG,5 गियर बॉक्स,एको इंडिकेटरटेल लाइट,एलईडी हेडलाइट,ड्यूल सर्विस इंडिकेटर जैसे फंक्शन दिए जाते हैं |

Category Features
Speedometer Digital
Odometer Digital
Additional Features (Variant) Silent Start with ACG, Gear position Indicator, Eco Indicator
Seat Type Single
Body Graphics Yes
Clock Yes
Passenger Footrest Yes
Average Fuel Economy Indicator Yes
Distance to Empty Indicator Yes
Braking Type Combi Brake System
Service Due Indicator Yes
Fuel Gauge Digital
Pass Switch Yes
Engine Kill Switch Yes
Highlight

Honda SP 125 Engine 

इस बाइक के इंजन की बात करें तो होंडा SP में 123 सीसी का 4 स्ट्रोक का लिक्विड कूल्ड SI इंजन दिया जाता हैऔर इसकी मैक्स टॉर्क 10.9 Nm @ 6000 rpm की टॉर्क पीक पावर जनरेट करके देता हैइस इंजन के साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 106 किलोमीटर की बताई गई है.

Honda SP 125 suspension and brake

अगर इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें सामने की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा ब्रेक सिस्टम के लिए आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है |

Honda SP 125 Rivals 

इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda shine 125 और TVS Raider जैसे बाइक से होता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *