Kia Clavis SUV: भारत में ज्यादातर लोग SUV Cars को काफी ज्यादा पसंद करते है, इसी को देखते हुए Kia बहुत ही जल्द आपने नए SUV कार Kia Clavis को एसयूवी मार्केट में Launch कर सकती है। बता दे की ग्लोबल मार्केट में इस कार के लॉन्च से पहले ही जासूसी छबि (Spied Image) सामने आ गई है।
Kia Clavis एक SUV सेगमेंट की कार है, जिसे Kia बहुत ही जल्द मार्केट में उतार सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी कार को हाल ही में दक्षिण कोरिया के सड़कों पर स्पॉट किया गया है। किआ क्लैविस की इंटरनल कोडनेम AY रखी गई है। यह कार डिजाइन के मामले में Kia के सेल्टस और साथ ही सोनेट के तुलना में काफी अलग है। चलिए Kia Clavis के बारे में अच्छे से जानते है।
Kia Clavis Design
किआ क्लैविस एसयूवी के बारे में बताएं तो यह एक SUV होने वाला है और इस कार का डिजाइन किया के सोल जैसा हो सकता है। किआ क्लैविस के डिजाइन की बात करें तो हमें इस एसयूवी कार पर बॉक्सी डिजाइन देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ आपको अच्छा ग्राउंड क्लीयरनर्स साथ ही आपको क्लेविस के सामने टाइगर-नोज ग्रिल डिजाइन भी देखने को मिल सकता है।
Kia Clavis SUV Interior
किया क्लैविस एसयूवी के इंटीरियर के बारे में बताएं तो, इस एसयूवी के इंटीरियर में हमें किया के तरफ से काफी बढ़ा स्पेस देखने को मिल सकता है। यह एक फाइव सीटर एसयूवी है। हमें इस कार में काफी बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, भी किया के तरफ से देखने को मिल सकता है।
Kia Clavis Powertrain
Kia Clavis Powertrain के बारे में बताएं तो अभी Kia के तरफ से इस SUV के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं आया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किआ क्लैविस पर हमें 3 इंजन वेरिएंट देखने को मिल सकता है एक 1.2L पेट्रोल इंजन दूसरा 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और साथ ही 1.5L डीजल इंजन देखने को मिल सकता हैं। इसी के साथ इस एसयूवी कार पर हमें 172 एनएम का Peak Torque और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन भी देखने को मिल सकता है।
Kia Clavis Expected Features
Car Name | Kia Clavis |
Internal Code Name | AY |
Launch Date | Not Confirmed |
Segment | Compact SUV |
Features | Touchscreen Infotainment System, Climate Control, Power Windows |
Interior | Big Space, Comfortable Seats, 5 Seater SUV |
Engine | 1.2L Petrol Engine, 1.0L Turbo Engine, 1.5L Diesel Engine (Expected) |
Kia Clavis Launch Date In India
किआ क्लैविस के ऊपर Kia फिलहाल काम कर रहे है। Clavis SUV को पहली बार दक्षिण कोरिया पर स्पॉट किया गया था। यदि Kia Clavis India Launch Date के बारे में बताएं तो यह भारत में कब लॉन्च होगी उसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं किया गया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह कार 2024 के दिसंबर तक लॉन्च हो सकती है।