Techo Electra Raptor Electric Scooter आई मचने धमाल बाकि कंपनी को लगा तगड़ा झटका,जानिए डिटेल

ऑटोमोबाइल

Techo Electra Raptor: टेको कंपनी की तरफ से आने वाला यह एक बहुत शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर में हमें बहुत ही पावरफुल बैटरी पैक देने को मिलता है. जो हमें बहुत ही लंबी ड्राइव रेंज प्रोवाइड करवाता है. इसमें कंपनी ने पॉवरफुल बैटरी पैक लगाया है. इस में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसी के साथ इस स्कूटर में हमारी राइड़िग को बेहतर बनाने के लिए कभी तरह के एडवांस फीचर दिए गए हैं. जिनका इस्तेमाल करके हम इसे काफी आसानी से चला सकते हैंकंपनी ने स्कूटर को बनाते समय इस स्कूटर के बजट का भी काफी ध्यान रखा है यह आपको काफी कम प्राइस में मार्केट में मिल जाएगा.

Techo Electra Raptor

Techo Electra Raptor price

अगर हम इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट मैं अपने अलग अलग कलर और वेरिएंट्स के साथ आती है. इस  इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 76,178 रुपये लाख रुपये है। यह प्राइस इसके एक्स शोरूम के है. जो की बरेली शहर के हैअगर हम इसके बरेली के ऑन रोड की प्राइस की बात करे तो बह 79,880 रुपये है. यह प्लान आपके शेर और नजदीकी डीलर के अनुसार अलग हो सकता है

Techo Electra Raptor Battery pack and Range

इस स्कूटर के बैटरी की बात करें तो इस स्कूटर में हमें पावर देने के लिए 1.8 kWh का बैट्री पैक देखने को मिलता हैइसमें लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. इसी के साथ इस स्कूटर मैं 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता हैइस स्कूटर में लगे मोटर तो कंपनी ने बीएलडीसी तकनीकी के जरिए से बनाया है. इस स्कूटर की चार्जिंग की बात करें तो इस स्कूटर को आप मात्र 3 से 4 घंटे चार्ज में पूरा चार्ज कर सकते हैंइसमें लगे बैटरी पैक पर 1 साल की वारंटी दी गई हैइसको एक बार चार्ज होने पर 100  किलोमीटर की रेंज तक आराम से ड्राइव किया जा सकता है.अगर हम इसकी टॉप स्पीड की बात करें यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप की स्पीड के साथ आता है.

Techo Electra Raptor Features

Techo Electra Raptor

इस शानदार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के अगर हम फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और रिवर्स स्विच जैसे कई एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं जिनकी वजह से स्कूटर को ड्राइव करना बेहद ही आसान हो जाता है.

Feature Emerge Raptor
Design Edgy design with designer graphics Built around a rigid tubular chassis
Motor Not specified 250 Watt BDLC motor
Battery Not specified Four 12V 32Ah lead-acid batteries
Charging Time Not specified 5-7 hours for a full charge
Range Not specified 75-85 km
Lighting LED lighting all-around Not specified
Color Options Red, White-Grey, Silver-Green, Silver-Blue, Black-Orange Not specified
Certification Not specified Certified by ARAI
Additional Features Premium parts, choice of color shades Centre locking system, LCD digital speedometer, Mobile charging USB port, Forward-neutral-reverse switch
Highlight

Techo Electra Raptor Suspension and Brake 

अगर हम इस शानदार बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की  बात करे तो इसमें हमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. यह काफी आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के साथ मार्केट में आता हैइसकी वजह से इस स्कूटर को ड्राइव करना काफी आसान होता है.

Techo Electra Raptor Electric Scooter Rivals 

Techo Electra Raptor स्कूटर का बैसे तो भारतीय मार्किट मैं कोई मुकाबला नहीं बनता हैपरन्तु इस सेगमेंट के इसकी कुछ प्रमुख रिवल्स की बात की जाये तो उनमे Hero Electric Atria, Okinawa Lite, Ampere, Ather, Kinetic Green Zing, Ola, Yulu WynnBajaj, Flycon Empire आदि स्कूटर आती है

इस पोस्ट को भी पढ़े : TVS iQube ST Electric Scooter लांच होने को तैयार अपने धांसू फीचर के साथ, 150 किलोमीटर का जबरदस्त रेंज देखकर हो जाओगे हैरान,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *