Harley-Davidson X440 ने मचाया बवाल इतना शानदार प्रदर्शन और इंजन, से लोगों को बनाया अपना दीवाना, जानिए डिटेल

ऑटोमोबाइल व्यापार

Harley-Davidson X440 : भारतीय मार्केट में हार्ले कंपनी की हार्ले डेविडसन 440 बहुत चर्चा में आ रही है. यह बाइक भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है और उसके साथ ही यह एक राइडिंग बाइक है जो 440 सीसी के इंजन के साथ आती है और 35 किलोमीटर तक का माइलेज यह आराम से दे देती है. यह बाइक 2,81,072 के कीमत के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. आगे इस धाकड़ बाइक की ओर जानकारी दी गई है.

Harley-Davidson X440

Harley-Davidson X440 On Road Price 

हार्ले डेविडसन कि यह बाइक भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसके डेनिम वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2,81,072 है और इसके विविध वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 3,03,093 लाख रुपए है. और इस बाइक के तीसरी वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 3,25,114  लाख रुपए है. और उसके साथ यह बाइक भारतीय बाजार मेंचार शानदार कलर के साथ आती है.

Harley-Davidson X440 Feature 

हार्ले डेविडसन की इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से नए फीचर दिए जाते हैं. जैसे की  एक इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,कॉल अलर्ट,एसएमएस अलर्ट,नेवीगेशन सिस्टम,स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर,म्यूजिक कंट्रोल, इंटरनेट कनेक्टिविटी,स्विचेबल एब्स,समय देखने के लिए क्लॉक, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, जैसे बहुत से फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं.और इस बाइक का वजन 190 किलो का है.

Harley-Davidson X440
Feature Details
Instrument Console Digital
Bluetooth Connectivity Bluetooth, WiFi
Navigation Yes
Call/SMS Alerts Yes
USB Charging Port Yes
Music Control Yes
Speedometer Digital
Tripmeter Digital
Odometer Digital
Additional Features Gear Indicator, ABS Alert, Neutral Position Indicator, HD Connect Service
Seat Type Split
Clock Yes
Passenger Footrest Yes
Switchable ABS Yes
Internet Connectivity Yes
Artificial Exhaust Sound System Single Side Exhaust
Highlight

Harley-Davidson X440 Engine 

इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर आयल कूल्ड इंजन दिया जाता है जो की 38 Nm 4000 आरपीएम की मैक्स टॉर्क जनरेट करता है और 27.37 PS की शक्ति के साथ 6000 आरपीएम की मैक्स पावर को प्रोड्यूस करता है. और हार्ले डेविडसन की इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. और इस बाइक की टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

Harley-Davidson X440 Suspension and brake

हार्ले डेविडसन एक 440 के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ USD ड्यूल कॉटेज फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ गैस फील्ड ट्विन शौक सस्पेंशनके साथ इसको जोड़ा गया है और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं. जो आपकी राइट को एक बेहतरीन राइड बनाते हैं.

Harley-Davidson X440 Rivals 

हार्ले डेविडसन बाइक का मुकाबला सीधी तौर पर रॉयल एनफील्ड हिमालया 450, Yezdi Adventure,  Triumph Scrambler 400X जैसी बाइक से होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *