TVS Sport mileage : भारतीय मार्केट की एक और माइलेजेबल बाइक टीवीएस स्पोर्ट जो कि अपनी शानदार माइलेज की वजह से चर्चा में आ रही है. यह बाइक तीन वेरिएंट और साथ कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. और इस बाइक को 77,795 रुपए के कीमत के साथ आप अपने घर ले जा सकते हैं. टीवीएस की यह स्पोर्ट बाइक आपको 68 किलोमीटर का माइलेज निकाल करके देता है. जो की एक बहुत अच्छा माइलेज साबित होता है. आगे इस बाइक की ओर जानकारी दी गई है.
TVS Sport On road price
टीवीएस स्पोर्ट बाइक भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 70,646 हजार रुपए है. और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 77,795 चार रुपए है और इस बाइक के तीसरे वेरिएंट की कीमत 85,166 हजार रुपए है. और यह बाइक भारतीय बाजार में 7 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.
TVS Sport feature list
अगर इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से नई टेक्नोलॉजी के फीचर दिए जाते हैं जैसे की एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,ट्रिप मीटर, हाइलोजन बल्ब,टेल लाइट बल्ब,इसके खास फीचर में ETFi टेक्नोलॉजी, और बेहद से फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं जिसका फायदा आप इस बाइक को खरीद के आराम से उठा सकते हैं.
Feature | Description |
Instrument Console | Analogue |
Speedometer | Analogue |
Tachometer | Analogue |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Analogue |
Additional Features | ETFi Technology, Econometer |
Seat Type | Single |
Body Graphics | Yes |
Step-up Seat | With Long Seat |
Passenger Footrest | Yes |
Average Fuel Economy Indicator | Yes |
Braking Type | Synchronized Braking System |
Safety Features | Speedometer, Tachometer, Odometer |
TVS Sport Engine
टीवीएस स्पोर्ट को पावर देने के लिए इसमें 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक का फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन इस बाइक में दिया जाता है. जो कि इस बाइक को 8.7 Nm के साथ 4500 आरपीएम की मैक्स टॉर्क जनरेट करके देता है.और इस इंजन की मैक्स पावर 8.29 PS पर 7350 rpm की मैक्स पावर यह प्रोड्यूस करके देता है. और इस बाइक में चार गियर बॉक्स दिए जाते हैं.
TVS Sport mileage
टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक के माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 10 लीटर की टंकी दी जाती है जो कि इस बेहतरीन इंजन के साथ 70 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल करके देता है.
TVS Sport suspension and brake
टीवीएस स्पोर्ट्स के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें सामने की ओर इसको टेलीस्कोपिक आयल सस्पेंशन दिया जाता है और पीछे की ओर फाइव स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया जाता है. ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती है.
TVS Sport Rivals
टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला सीधी तौर पर बजाज प्लैटिना 125, टीवीएस रेडियन, होंडा डीआईओ जैसी बाइक से होता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े : TVS Radeon अपने धुआंधार कलरों से हिला दिया सिस्टम, इतना शानदार माइलेज देखकर हो जाओगे हैरान