Yamaha MT-09 लांच होने को तैयार अपने जबरदस्त इंजन और बवाल लुक के साथ, सभी सुपर बाइक का पत्ता साफ करेगी, यह बवाल बाइक

व्यापार ऑटोमोबाइल

Yamaha MT-09 launch date: भारतीय मार्केट में यामाहा कीनई वेरिएंट की यामाहा एमटी-09 की जासूसी छवि सामने आई है. इसमें यह देखा जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च होती ही यह Kawasaki Z900 और Ducati Monster जैसी बाइक को कड़ी टक्कर देने वाली है. यह बाइक भारतीय बाजार में एक 889 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च होगी. और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाने वाले हैं. क्योंकि यह एक राइडिंग बाइक है. आगे यामाहा एमटी-09 की और जानकारी दी गई है.

Yamaha MT-09

Yamaha MT-09 launch date in India 

यामाहा एमटी-09 के लॉन्च को लेकर कोई जानकारीकंपनी द्वारा नहीं दी गई है लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक को 2024 से 25 के बीच में भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और शानदार कलर विकल्प के साथ लांच कर दिया जाएगा.

Yamaha MT-09 launching price 

यामाहा एमटी-09 की कीमत की बात करें तो क्योंकि यह बहुत हैवी इंजन के साथ बनाई गई है तो इस बाइक की कीमत लगभग 11 लाख से 12 लाख रुपए के बीच में होने की उम्मीद है.

Yamaha MT-09 Feature list

यामाहा एमटी-09 के फीचर की बात करें तो इसमें नई टेक्नोलॉजी के बहुत से फीचर दिए जा सकते हैं जैसे की 3.5 इंच की डिस्प्ले, और उसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, उसके अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल ट्रिप मीटर,टेकोमीटर,इसकी खास फीचर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट्स,एसएमएस अलर्ट,समय देखने के लिए क्लॉक, एलईडी हेडलाइट ,टेल लाइट जैसे बहुत सी सुविधा इस नई यामाहा एमटी-09 में दीजा सकती है.

Yamaha MT-09 Display
Feature Description
Styling Cues Single-pod headlight with twin DRLs, flat handlebar, muscular fuel tank, flat seat, underbelly exhaust setup
Colors Cyan Storm, Icon Blue, Tech Black
Instrument Console Digital
Speedometer Digital
Tachometer Digital
Tripmeter Digital
Additional Features Brake Control system, D-MODE switchable engine running modes, TCS, SCS, LIFt with three intervention modes, Quick Shifter
Seat Type Single
Highlight

Yamaha MT-09 Engine 

यामाहा एमटी-09 के इंजन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 890 सीसी का इनलाइन 3 सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन दिया जाने की उम्मीद है. और यह इंजन एक राइडिंग बाइक होने के कारण इसकी मैक्स पावर  117.3bhp के साथ 10000rpm की मैक्स पावर यह इंजन प्रोड्यूस करता है. और 93 Nm के साथ 7000 आरपीएम की मैक्स टॉर्क पावर जेनरेट करता है. और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं.

Yamaha MT-09 Suspension and brakes 

Yamaha MT-09

यामाहा एमटी-09 के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्यालय को करने के लिए इसमें आगे की तरफ एडजेस्टेबल फोर्क्स फ्री लोड सस्पेंशन और पीछे की तरफ एडजेस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन के साथ नियंत्रित किया जाने वाला है. और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाने की उम्मीद है.

Yamaha MT-09 Rivals 

यामाहा एमटी-09 का मुकाबला भारतीय बाजार में लांच होने के बाद Ducati Monster 796, Harley-Davidson Iron 883 जैसी सुपर बाइक से होने वाला है.

इस पोस्ट को भी पड़े : Yamaha R15 V4 हुई लॉन्च नए कलर के साथ देखते ही हो जाएगा प्यार,जल्दी दौड़िये इस बाइक को खरीदने, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *