HanuMan Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़ तोड़ कमाई!

मनोरंजन
HanuMan Box Office Collection

HanuMan Box Office Collection: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (HanuMan Box Office Collection) के बारे में बात करने जा रहे हैं. फिल्म हनुमान इन दिनो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है. यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी यह फिल्म काफी तेजी दिख रही है. अब तक दुनिया भर में इस फिल्म ने लगभग 200 करोड़ के आसपास का आंकड़ा तय कर लिया है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.

इस फिल्म के समक्ष महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम भी मौजूद है, लेकिन इस फिल्म ने गुंटूर कारम को कलेक्शन के मामले में मात दी है. इस फिल्म को लोग भर भर के अपना प्रेम दे रहे हैं. तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान बीते शुक्रवार को ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. मात्र एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर दी है. फिल्म हनुमान की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है.

HanuMan Box Office Collection

HanuMan Box Office Collection Day 10

सूत्रों के अनुसार दसवे दिन फिल्म ने ₹ 16.50 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 9

सूत्रों के अनुसार नौवे दिन फिल्म ने ₹ 14.25 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 8

सूत्रों के अनुसार आठवे दिन फिल्म ने ₹ 10.05 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 7

सूत्रों के अनुसार सातवे दिन फिल्म ने ₹ 9.5 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 6

सूत्रों के अनुसार छठवे दिन फिल्म ने ₹ 11.34 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 5

सूत्रों के अनुसार पांचवे दिन फिल्म ने ₹ 13.11 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 4

सूत्रों के अनुसार चौथे दिन फिल्म ने ₹ 15.2 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 3

सूत्रों के अनुसार तीसरे दिन फिल्म ने ₹ 16 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 2

सूत्रों के अनुसार दुसरे दिन फिल्म ने ₹ 12.45 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 1

सूत्रों के अनुसार पहले दिन फिल्म ने ₹ 8.05 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection

HanuMan Box Office Collection Table

Day India Net Collection
Day 1 [1st Friday] ₹ 8.05 Cr
Day 2 [1st Saturday] ₹ 12.45 Cr
Day 3 [1st Sunday] ₹ 16 Cr
Day 4 [1st Monday] ₹ 15.2 Cr
Day 5 [1st Tuesday] ₹ 13.11 Cr
Day 6 [1st Wednesday] ₹ 11.34 Cr
Day 7 [1st Thursday] ₹ 9.5 Cr
Day 8 [2nd Friday] ₹ 10.05 Cr
Day 9 [2nd Saturday] ₹ 14.25 Cr
Day 10 [2nd Sunday] ₹ 16.50 Cr
Total ₹ 130.95 Cr
 HanuMan Box Office Collection Table

HanuMan Worldwide Collection

HanuMan Trailer

दुनिया भर में इस फिल्म ने लगभग 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह आंकड़ा तय करना अपने आप में ही एक बड़ी बात है. इस फिल्म की बेहतरीन कहानी और अव्वल दर्जे के निर्देशन के कारण ही इस इस तरीके का रिस्पांस प्राप्त हो रहा है. फिल्म में हमें बेहतरीन कास्टिंग भी देखने को मिली है. सारे अभिनेता व अभिनेत्री ने अपना कार्य बड़े सटीकता के साथ संपन्न किया है.

HanuMan Cast

इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. तेज सज्जा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिख रहे हैं. तेज सज्जा ने इस फिल्म में काफी बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है.यह बेहतरीन कास्टिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (HanuMan Box Office Collection) में काफी मददगार साबित हो रहा है.

Actor Character
Teja Sajja Hanumanthu / HanuMan[9]
Amritha Aiyer Dr. Meenakshi
Varalaxmi Sarathkumar Anjamma, Hanumanthu’s elder sister
Vinay Rai Michael / Mega Man[10]
Raj Deepak Shetty Gajapathi
Vennela Kishore Dr. Siri Vennela, Michael’s friend
Samuthirakani Vibhishana, King of Lanka
Getup Srinu Kasi
Satya Gunneswar Rao, the shopkeeper
Rohini Meenakshi’s friend
Rakesh Master Puli Raju, Gajapathi’s henchman
Ravi Teja (Voice-over) Koti, a monkey
HanuMan Cast

HanuMan OTT Release

इस फिल्म को थिएटर में लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है. कई लोग ऐसे भी हैं जो इसे थिएटर में नहीं देख पाए हैं, इसीलिए वह इस फिल्म का ओटीटी (HanuMan OTT Release) पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म ओटीटी पर फरवरी या मार्च के आस पास रिलीज होने वाली है.

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ Adjustnews.com पर !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *