Monday, December 23, 2024

Australian Open 2024: रोहन बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

खेल

Australian Open 2024 मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सोमवार को पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में दानिल मेदवेदेव य्रूकेन की डायना यास्त्रेमस्का और लिंडा नोसकोवा ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के अंतिम-8 में जगह बनाने में कामयाब हुई। सोमवार को रूस के खिलाड़ी दानि ने नुनो बोर्गेस को 6-3 7-6 5-7 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की।

By AdjustNews
Published: Tue, 23 Jan 2024 1:55 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jan 2024 1:55 PM (IST)
Australian Open 2024: दानिल, नोसकोवा और यास्त्रेमस्का ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Australian Open 2024: मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सोमवार को पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में दानिल मेदवेदेव, य्रूकेन की डायना यास्त्रेमस्का और लिंडा नोसकोवा ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के अंतिम-8 में जगह बनाने में कामयाब हुई।

सोमवार को रूस के खिलाड़ी दानि ने नुनो बोर्गेस को 6-3, 7-6, 5-7, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की। क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना ह्युबर्ट हुरकाज और वाइल्ड कार्डधारी आर्थर केजो के मैच की विजेता टीम से होगा।

बता दें कि यास्त्रेमस्का ने महिला सिंग्लस में 2 बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को सीधे सेट में 7-6, 6-4 से हराया, जबकि एलिना स्वितोलिना नोसकोवा से 0-3 से पीछे चल रही थी। अजारेंका को पहले सेट में दो बार अपनी सर्विस पर जीतने का मौका मिला।

उनके पास 2 प्वाइंट्स थे, लेकिन इसके बाद यास्त्रेमस्का ने 74 मिनट बाद पहला सेट जीता। दूसरे सेट में बेलारूस की अजारेंका 3-0 से आगे थी, लेकिन यास्त्रेमस्का ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए 7 में से अगले 6 सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।

इसके अलावा मेलबर्न में भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने चौथे राउंड के मैच में वेस्ली कूलहॉफ और निकोला मेक्टिक की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 7-6 से हराया। इस जोड़ी का अगला मुकाबला अर्जेंटीना की छठी सीड जोड़ी मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी से होगा। वहीं पुरुष सिंगल्स में दानिल मेडवेदेव, ज्वेरेव और अल्काराज ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version